Coca-Cola की बोतल से चाइना के बच्चों ने बनाया रॉकेट, लैंडिंग देख दंग रह जाएंगे आप

19 july 2025

(Photo: X/@TansuYegen)

चीन के छात्रों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

(Photo: X/@TansuYegen)

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि चाइना के बच्चों ने स्कूल प्रोडक्ट में एक ऐसा रॉकेट बनाया है, जिसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे.

(Photo: X/@TansuYegen)

आपको बता दें कि चाइना के बच्चों ने इस रॉकेट को बनाने के लिए घर में इस्तेमाल किए गए कोका कोला की बोतल और घरेलू संसाधनों का उपयोग किया है.

(Photo: X/@TansuYegen)

घर के सामान से उन्होंने ऐसा रॉकेट तैयार किया है, जो देखने में बिल्कुल असली रॉकेट जैसा लग रहा है.

(Photo: X/@TansuYegen)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्रों ने कोला की प्लास्टिक बोतलों और पानी के दबाव का इस्तेमाल करते हुए एक two-stage water rocket लॉन्च किया है.

(Photo: X/@TansuYegen)

इस वीडियो को एक्स पर @TansuYegen अकाउंट से शेयर किया गया है. इस अब तक 1.9 मिलियन लोगों ने देखा है और 4.6 हज़ार लोगों लाइक और 357 लोगों ने कमेंट किया है.

(Photo: X/@TansuYegen)

Ad Astra नाम के यूजर ने लिखा-हां, यहां बच्चे 90 के दशक के अंत से ऐसा करते आ रहे हैं. Ayòmídé नाम के यूजर ने लिखा-अविश्वसनीय... चीन का शिक्षा मॉडल किसी और ही स्तर पर लगता है.

(Photo: X/@TansuYegen)

वरुण बंसल नाम के यूजर ने लिखा-और हम अभी भी अपने नागरिकों के लिए बुनियादी शिक्षा और बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

(Photo: X/@TansuYegen)

Rtam Vachmi नाम के एक यूजर ने लिखा-और ज़्यादातर भारतीय छात्र रील और अश्लील डांस में व्यस्त हैं.

(Photo: X/@TansuYegen)