25 Mar 2025
Credit: META
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो-गरीब खबरें देखने और सुनने को मिलती है.
अभी हाल ही में चीन के एक प्रोफेसर ने गर्लफ्रेंड बनाने के लिए अजीबो-गरीब डिमांड रखी है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, चीन के प्रोफेसर ने गर्लफ्रेंड बनाने के लिए एक मैट्रिमोनियल चैट रूम में अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर डिमांड की लिस्ट शेयर की है.
इस दौरान प्रोफेसर ने ये भी बताया कि उनकी उम्र 35 साल है, कद 175 सेमी और वजन 70 किलो है. उन्होंने टॉप यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है और सालाना इनकम 1 मिलियन युआन (करीब ₹1.16 करोड़) से ज्यादा है.
वे एक संपन्न और अमीर परिवार के इकलौते बेटे हैं, और खेलकूद और फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट में दिलचस्पी रखते हैं.
प्रोफेसर ने अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड में लिखा- उनकी गर्लफ्रेंड का जन्म 2000 के बाद होनी चाहिए, प्रोफेसर से कम से कम 10 साल छोटी होनी चाहिए. लंबाई 165 से 171 सेमी और स्लिम होनी चाहिए.
इसके साथ ही प्रोफेसर की डिमांड ये भी लिखा था कि लड़की के पास कम से कम बैचलर डिग्री होनी चाहिए और वो लड़की चीन की 9 एलिट यूनिवर्सिटी में से किसी एक से पढ़ी हो. इसके साथ ही लॉ या मेडिसिन में डिग्री हो तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी.
प्रोफेसर की डिमांड सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग प्रोफेसर की डिमांड पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और अजीबो-गरीब डिमांड पर काफी सवाल उठा रहे हैं.