देखभाल के नाम पर मां ने बेटी को दिए 5 करोड़, विवाद बढ़ा तो मामला पहुंचा कोर्ट

17 Aug 2025

Photo: AI Generated

चीन में एक मां और बेटी के बीच पैसों को लेकर एक अजीबो-गरीब विवाद सामने आया है. 

Photo: AI Generated

दरअसल, मां ने अपनी देखभाल के लिए अपनी बेटी को 4.8 मिलियन युआन (लगभग 5 करोड़ रुपये) दिए थे, ताकि बेटी अपनी नौकरी छोड़कर उनकी देखभाल कर सके.

Photo: AI Generated

दरअसल, मां ने अपनी देखभाल के लिए अपनी बेटी को 4.8 मिलियन युआन (लगभग 5 करोड़ रुपये) दिए थे, ताकि बेटी अपनी नौकरी छोड़कर उनकी देखभाल कर सके. लेकिन बाद में झगड़ा बढ़ा और मामला अदालत तक पहुंच गया.

Photo: AI Generated

मामला यह था कि 2021 में मां (जिन) बीमार हो गईं थी, उन्होंने अपनी बेटी (लू) से कहा कि वह गुआंगझोउ की नौकरी छोड़कर बीजिंग आकर उनकी देखभाल करें.

Photo: AI Generated

मां की देखभाल के बारे में मां ने अपना फ्लैट बेचकर करीब 4.9 मिलियन युआन बेटी को ट्रांसफर कर दिए.

Photo: AI Generated

दोनों ने लिखित समझौता भी किया था कि बेटी मां के इलाज, किराया, खर्च और यहां तक कि अंतिम संस्कार तक की जिम्मेदारी लेगी.

Photo: AI Generated

बेटी को मां का इलाज, दवाइयां, रहने का खर्च और यहां तक कि अंतिम संस्कार तक की जिम्मेदारी उठानी थी. लेकिन बेटी ने यह रकम अपनी संपत्ति खरीदने में लगा दी.

Photo: AI Generated

पैसे मिलने के बाद बेटी  लगभग 4 साल तक मां की देखभाल करती रही. इस दौरान मां के नर्सिंग होम का भी करीब 2 लाख युआन किराया चुकाया. 

Photo: AI Generated

जब मां ने नर्सिंग होम छोड़कर बीजिंग के एक किराए के फ्लैट में रहना शुरू किया तो किराए और खर्चों को लेकर मां-बेटी में झगड़ा हो गया.

Photo: AI Generated

मां ने अदालत में मुकदमा दायर किया और कहा कि बेटी को उनके पैसे वापस करने चाहिए.

Photo: AI Generated

बीजिंग की अदालत ने मां के पक्ष में फैसला सुनाया. अब बेटी को अपनी मां को 4.8 मिलियन युआन वापस करने होंगे.

Photo: AI Generated