10 April 2025
अपने पालतू डॉगी या बिल्ली से तो बहुत सारे लोग प्यार-दुलार करते हैं. लेकिन, चीन में एक महिला ने तो हद ही कर दी.
Credit: Instagram/@yikemochi
चीन की एक पशु प्रेमी महिला ने अपने पालतू कुत्तों के लिए कपड़े और अन्य सामान खरीदने में 280,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.
Credit: Instagram/@yikemochi
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार शंघाई की एक ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर ने अपने पालतू कुत्तों के ड्रेस, एसेसरीज और मेकअप पर काफी सारा पैसा खर्च किया.
Credit: Instagram/@yikemochi
यहां तक कि उन्होंने अपने डॉगियों के लिए वॉक-इन वार्डरोब भी बनवाया है. चीनी सोशल मीडिया पर इस पशु प्रेम की काफी चर्चा है.
Credit: Instagram/@yikemochi
शंघाई की ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर ने अपने लाड़-प्यार से पाले गए कुत्तों के लिए ट्वीड जैकेट, कश्मीरी जंपर्स, धूप के चश्मे खरीदे और उनके लिए अलग से वार्डरोब भी बनाया.
Credit: Instagram/@yikemochi
अब महिला अपने डॉगी को हर दिन अलग-अलग कपड़ों और मेकअप में उसकी तस्वीर और वीडियो बनाकर रोजाना ऑनलाइन पोस्ट करती हैं.
Credit: Instagram/@yikemochi
महिला का नाम यिकेमोची है. वह इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर @yikemochi के नाम से जानी जाती हैं.
Credit: Instagram/@yikemochi
उन्होंने बताया कि उनके दो कुत्ते बालों में क्लिप लगाते हैं. जबकि एक डॉगी नर है उसके इसलिए उसे लड़कों की तरह की फैशन पसंद है.
Credit: Instagram/@yikemochi
उसके पास तीन पालतू जानवर हैं. इसमें एक छह साल का मोची, पांच साल का मिल्की और तीन साल का पिग्गी है.
Credit: Instagram/@yikemochi
इंस्टाग्राम पर इन क्यूट सजे-संवरे डॉगी के कई वीडियो वायरल हैं. यिकेमोची ने अपने पालतू जानवरों की अलमारी और आभूषण स्टैण्ड को भी दिखाया है.
Credit: Instagram/@yikemochi
महिला ने बताया कि उसने अपने प्यारे कुत्तों के लिए 2,500 से अधिक कपड़ों और अन्य सामानों पर लगभग दो मिलियन युआन खर्च किए हैं.
Credit: Instagram/@yikemochi