Credit- X/@atensnut
सोशल मीडिया पर एक चीनी आर्टिस्ट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उसने अपनी क्रिएटिविटी दिखाई है.
वीडियो में आग को आसमान की तरफ जाते हुए देखा जा सकता है, जो बाद में सीढ़ी का आकार ले लेती है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @atensnut नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
कैप्शन में इसे 'स्वर्ग तक जाने वाली सीढ़ियां' बताया गया है. साथ ही लिखा है कि एक चीनी आर्टिस्ट ने अपनी दादी को सम्मान दिया है.
चीन के स्थानीय मीडिया CCTV के मुताबिक, इसे चीनी आतिशबाजी आर्टिस्ट काई गुओ-कियांग ने बनाया है. उन्होंने 10 साल पहले ये आर्ट दिखाई थी.
उनका कहना है कि उनके आर्टिस्ट बनने के सपने में दादी ने हमेशा साथ दिया है. वहीं उनकी आर्ट को देख लोगों ने खूब तारीफ की.
एक्स पर शेयर इस वीडियो को 6.4 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि इसे 1.19 लाख लोगों ने लाइक किया है.
वाइस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 1650 फुट ऊंचे (या 502 मीटर) "स्काई लैडर" को तांबे के तार से भरे बारूद से बनाया गया था, जिससे ये ऐसा दिखने लगा.
इसमें एयर बलून का भी इस्तेमाल हुआ है. ये आर्ट सभी को इतनी पसंद आई कि नेटफ्लिक्स ने इस पर डॉक्यूमेंट्री बना दी.
उनकी तीसरी कोशिश सफल हुई. पहली कोशिश 1994 में की थी. लेकिन तेज हवाओं के चलते सफल नहीं हुए. दूसरी कोशिश 2001 में की.
वहीं काई की बात करें, तो वह कंटेंपरेरी आर्टिस्ट हैं, जो अपनी आर्ट के लिए फायरवर्क और गन पाउडर का इस्तेमाल करते हैं.
काई का जन्म 1957 में फुजियान प्रांत के कुआनझोउ शहर में हुआ था. वो अभी अमेरिका के न्यूयॉर्क में काम करते हैं और वहीं रहते हैं.