22 Oct 2024
Credit-@amazingtaishun
चीन में शीशे से बने पूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही लोग उस पर चलते हैं, वह टूटने जैसा अहसास देता है.
Credit-@amazingtaishun
यह पूल कांच की सतह से बना हुआ है, जो लोगों को रोमांचित करने के लिए डिजाइन किया गया है.
Credit-@amazingtaishun
हालांकि, वास्तव में यह टूटता नहीं है, लेकिन कांच की सतह पर दरारें उभरने जैसा प्रभाव पैदा होता है.
Credit-@amazingtaishun
देखें वीडियो...
Credit-@amazingtaishun
यह अनुभव बेहद रोमांचक और डरावना होता है, क्योंकि चलने पर लोगों को ऐसा लगता है कि कांच टूट रहा है और वे नीचे गिर सकते हैं.
Credit-@amazingtaishun
सोशल मीडिया पर इस पूल को लेकर लोग तरह-तरह के मजेदार और डरावने रिएक्शन दे रहे हैं.
Credit-@amazingtaishun
इसे ब्रेकिंग ग्लास स्विमिंग पूल भी कहते हैं. चीन में ये पहाड़ी क्षेत्रों, जैसे झांगजियाजी, में प्रमुख आकर्षण बन चुके हैं.
Credit-@amazingtaishun