15 Mar 2025
Credit: Meta
चीन से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक कंपनी की HR के फ्रॉड को सुन कर आपको यकीन नहीं होगा.
दरअसल, कंपनी के HR 22 फर्जी एंप्लॉयी की हायरिंग के नाम पर 8 साल तक कंपनी से पैसे हड़पते रहा.
इस घोटाले में HR की तरफ से सैलरी सहित बाकी और भी सुविधाओं के लिए मिलने वाले पैसे की भी हेराफेरी की गई.
इन 8 सालों में HR ने 22 फेक एंप्लॉयी को जॉब देकर करीब 2.2 मिलियन यूएस डॉलर कमाए.
साल 2022 के अंत में फाइनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने नोटिस किया की सन नाम के एक इम्प्लॉई ने 6 महीने में एक भी छुट्टी नहीं ली, और पूरी सैलरी भी ली.
लेकिन, इन 6 महीने में पूरे ऑफिस में किसी ने भी उस कर्मचारी से मुलाकात नहीं की थी और न ही किसी ने उसे देखा था.
शक होने पर कंपनी ने जांच की तो बड़ी धोखाधड़ी सामने आई, जो कंपनी के HR यांग की तरफ से की जा रही थी.
इसके बाद यांग को धोखाधड़ी के लिए 10 साल जेल की सजा सुनाई गई और एक साल के लिए उनके अधिकार भी वापस ले लिए गए.
इस स्कैम को अंजाम देने वाली मैनेजर यांग चीन के शंघाई में स्थित एक लेबर सर्विस कंपनी में काम करती थी. उन्हें चोरी किए गए 1.1 मिलियन युआन लौटाने का भी आदेश दिया गया है.