चीन के पहाड़ों पर एस्केलटर लगाने से क्यों खफा हैं लोग ?

10 Aug 2024

credit-@travelmilitiao

पहाड़ों की खूबसूरती हर किसी को भाती है, लेकिन पहाड़ों पर चढ़ना एक मुश्किल काम है.

चीन ने पहाड़ों पर चढ़ने के लिए एस्केलेटर लगाने की शुरूआत की है.

ये एस्केलेटर पर्यटकों के लिए पहाड़ चढ़ाई को आसान बनाता है.

कुछ लोग इसे बुजुर्गों और बच्चों के लिए उपयोगी मानते हैं, क्योंकि इससे उनकी पहाड़ चढ़ाई की मुश्किल खत्म हो जाएगी. है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे एस्केलेटर ने पहाड़ की चढ़ाई के सफर को आसान बनाया है.

वहीं आलोचकों का कहना है कि यह पर्वतारोहण की चुनौती और पहाड़ों की प्राकृतिक सुंदरता को कृत्रिम बना रहा है.

चीन में इस एस्कलेटर को लेकर मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है. किसी के मुताबिक, ये नेचर से खिलवाड़ है और किसी के लिए एक सहूलियत है

पिछले साल तियान्यू पर्वत पर एस्केलेटर ने 50 मिनट की चढ़ाई को 10 मिनट के सफर में बदल दिया था, जिसके बाद ये बहस छिड़ गई थी.