चीन के एक सर्कस में एक बेहद चौंकाने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई.
यहां एक सर्कस के कई कलाकार अपने परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर कलाबाजी करते हुए 29 फुट से जमीन पर गिर गए.
डेली एक्सप्रेस यूएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, चिली के ट्रैपेज़ कलाकार जॉर्ज अलारकोन को गंभीर चोटें आईं.
उन्हें लगभग आठ दिन अस्पताल में भर्ती रखा गया.
यहां तीन अन्य कलाकार खड़े थे. जार्ज के उतरते ही झूला टूट गया और सभी गिर गए.
यहां दो लोग सेफ्टी पर गिरे और एक ने रस्सी पकड़कर अपनी जान बचाई जबकि जॉर्ज सीधे जमीन पर गिरा.
जार्ज को सिर से लेकर घुटने तक कई गंभीर चोटें आई हैं.