VIDEO: छोटे बच्चे की कलाकारी देख उड़े बड़ों के होश, 1 मिनट में किया कमाल 

VIDEO: छोटे बच्चे की कलाकारी देख उड़े बड़ों के होश, 1 मिनट में किया कमाल 

Credit- X (Social Media)

सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक मिनट तक जो करता है, उससे शायद ही किसी की नजर हट पाएं.

बच्चा हाथ में पेंसिल और पेपर लेकर वो कारनामा करता है, जिससे बड़े बड़ों के होश उड़ जाएं.

वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि वो ड्राइंग कर रहा है. वो कॉपी पर बिल्लियां बनाता देखा जा सकता है.

बच्चे के पेंसिल पकड़ने के तरीके से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उसकी उम्र कितनी कम है. बावजूद इसके वो कमाल की ड्राइंग करता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर एक्स (पहले ट्विटर) पर Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो को अभी तक 64 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि एक हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है.

लोग वीडियो को खूब रीट्वीट कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लोग बच्चे के टैलेंट को सलाम करने से खुद को रोक नहीं पा रहे.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'इसने मुझसे ज्यादा अच्छी ड्राइंग की है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'कुछ बच्चे गॉड गिफ्टेड होते हैं.'

तीसरे यूजर ने कहा, 'क्या ये असली है? मुझे विश्वास करने में दिक्कत हो रही है कि इतने छोटे बच्चे में कोऑर्डिनेशन का स्तर इतना अच्छा कैसे हो सकता है. अगर ये सच है, तो वाह!' चौथे यूजर ने कहा, 'टैलेंटेड पेंटर बेबी.'