बिल्ले को भगवान कृष्ण बनाकर क्या साबित करना चाह रहे हैं Pet Parent?

Credit- Instagram

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें एक बिल्ले को मोर पंख लगाकर भगवान कृष्ण का लुक दिया गया है.

साथ ही बिल्ले को माला पहनाई गई और माथे पर तिलक लगाया गया है. उसके पैर पर पीले रंग का कपड़ा भी बंधा है.

वीडियो के साथ बांसुरी वाली ट्यून बज रही है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर purple_thepersian_9 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

इसे बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है. वो इस पर खूब कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कुछ लोग ऐसा किए जाने की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लग रहा.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग के बिल्ले को कुर्सी पर बिठाया गया है. लोगों का कहना है कि आखिर पेट पैरेंट एक जानवर को भगवान का रूप देकर क्या साबित करना चाह रहे हैं?

 एक यूजर ने कहा, 'भगवान के रूप के साथ ऐसा मजाक ठीक नहीं. पैट को पैट ही रहने दीजिए.'

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक अन्य यूजर ने कहा, 'हर जीव में परमात्मा वास करता है इसलिए.' तीसरे यूजर ने कहा, 'परमात्मा सभी जीव में विराजते हैं.'

चौथे यूजर का कहना है, 'मेरे कृष्णा जी कहते हैं कि मैं हर जीव मैं वास करता हूं, कड़ कड़ मैं मैं हूं, सब में मैं हूं और मुझ में ही सब हैं.'