मेले में झूला अचानक जमीन से उखड़ा, लोगों की सूझबूझ से टला हादसा

17 Aug 2024

Credit-@lyricaanderson

सोशल मीडिया पर हर दिन हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन एक वीडियो ऐसा है जिसे देखकर लोगों की सांसें अटक जाएंगी.

Credit-pexel.como

दिल दहला देने वाला वीडियो एक मेले का है, जिसमें एक झूला तकनीकी खराबी के कारण हादसे का शिकार होते-होते बचा.

Credit-@lyricaanderson

वीडियो में एक मेले का दृश्य दिखाया गया है, जहां एक विशालकाय झूले पर कई लोग बैठे होते हैं, लेकिन अचानक झूला जमीन से उखड़ने लगता है.

Credit-@lyricaanderson

जैसे ही झूला उखड़ता है, वहां अफरा-तफरी मच जाती है, और लोग डर के मारे जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं.

Credit-@lyricaanderson

शुरू में कुछ लोग झूले के पास जाने से हिचकिचाते हैं, लेकिन फिर धीरे-धीरे वहां लोगों की भीड़ जुटने लगती है.

Credit-@lyricaanderson

कई लोग एकजुट होकर झूले के निचले हिस्से को पकड़ने की कोशिश करते हैं ताकि इसे गिरने से रोका जा सके.

Credit-@lyricaanderson

लोगों की इस फुर्ती और साहस से झूला आखिर रुक जाता है, जिससे बड़ा हादसा टल जाता है.

Credit-@lyricaanderson

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों द्वारा इसे खूब शेयर किया जा रहा है.

Credit-@lyricaanderson

सोशल मीडिया यूजर्स ने खासतौर पर उस व्यक्ति की तारीफ की है, जिसने सबसे पहले हिम्मत दिखाकर झूले को रोकने की कोशिश की.

Credit-@lyricaanderson