गजब का जुगाड़... भाई ने गत्ते से बनाई लेम्बोर्गिनी, फर्राटे भरते दिखी कार

22 March 2025

सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो अनायास लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. ऐसा ही एक देसी जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सामने आया है.

Credit: Instagram/ @nwe

इंस्टाग्राम पर @nwe नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है.  इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इसमें एक कार्डबोर्ड से बनी लेम्बोर्गिनी फर्राटे भरते दिखाई गई है.

Credit: Instagram/ @nwe

कैप्शन में लिखा है - युवा अफ्रीकी अन्वेषक ने बेकार पड़े कार्डबोर्ड और इलेक्ट्रॉनिक्स को लेम्बोर्गिनी जैसी उत्कृष्ट कार में बदल दिया.

Credit: Instagram/ @nwe

वीडियो में एक लड़का कार्डबोर्ड याने गत्ते से बने इस कार में बैठकर इसे चलता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

Credit: Instagram/ @nwe

देखें वीडियो

Credit: Instagram/ @nwe

एक पल के लिए कार्डबोर्ड से बने लेम्बोर्गिनी के इस मॉडल को देखकर ऐसा लगता है कि ये सिर्फ खड़ा है.

Credit: Instagram/ @nwe

फिर लड़का उसके अंदर बैठकर उसे स्टार्ट करता है और कार को कुछ दूर तक चलाकर ले जाता है.

Credit: Instagram/ @nwe

इस अनोखे जुगाड़ को देखकर विश्वास नहीं होता कि कार्डबोर्ड से बनी कार चल भी सकती है. हालांकि, ये कैसे चल रही है और इसके अंदर किस तरह की मशीन लगी है और वो कैसे काम करती है, वीडियो में इसकी जानकारी नहीं दी गई है.  

Credit: Instagram/ @nwe

इस वीडियो में दिखाए गए कार्डबोर्ड से बनी इस कार के वास्तविक में चलने की पुष्टि Aajtak.in नहीं करता है. ये खबर सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है.  

Credit: Instagram/ @nwe