पहिए ऊपर, इंजन ऊपर, सड़क पर चलती दिखी उल्टी कार, VIDEO

01 May 2024

Credit: instagram@car_repair_usa 

इन दिनों अमेरिका की सड़कों पर चल रही एक कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये कार कुछ अजीब है. अजीब इसलिए क्योंकि इसके पहिए से इंजन तक सबकुछ नीचे नहीं बल्कि ऊपर है.

इसमें एक आदमी और एक महिला बैठे हैं. आस पास के लोग कार को देखकर हैरान हैं.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @car_repair_usa ने शेयर किया है.

वीडियो को 6.3 मिलीयन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

कई लोगों ने कार के मोडिफिकेशन की तारीफ की तो कई ने कहा अजीब लग रही है.