आज लोगों के पास किसी भी चीज के लिए कम समय रहता है और अक्सर लोग हड़बड़ी में रहते हैं.
इसी हड़बड़ में कई बार बहुत बड़ी गड़बड़ हो जाती है. हाल में वायरल हुए वीडियो में भी ऐसा ही दिखा.
ये वीडियो चीन के एक फ्यूल स्टेशन का है जहां सेल्फ रिफिलिंग की सुविधा है.
यहां एक शख्स अपनी गाड़ी में गैस फिल करने के लिए नॉब को गाड़ी में लगाता है.
लेकिन गैस भरने के बाद वह बिना नॉब निकाले ही गाड़ी आगे बढ़ा देता है.
ऐसे में नॉब के साथ- साथ गैस मशीन भी खिंचकर गिर जाती है और जोरदार धमाका होता है.
स्टेशन पर आग लगी देख कार ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया. लेकिन स्टेशन पर मौजूद लोग तेजी से वहां आए.
लोगों ने तेजी दिखाकर आग बुझाई. शख्स की इस लापरवाही से कई लोगों की जान जा सकती थी.