एक सिंपल सी ट्रिक... और सिर्फ 1600 रुपये में 16 देशो में ट्रैवल कर चुकी है ये लड़की!

04 July 2025

कनाडा की एक लड़की ने अफ्रीका के 16 देशों की यात्रा की और इसके लिए उसे सिर्फ 1600 रुपये खर्च करने पड़े. इसमें भी आधे से अधिक खर्च कांगो नदी पार करने के लिए नौकाओं पर हुआ.

Credit: Instagram/@hitchhikercourtney

दरअसल, यह लड़की अपनी यात्रा के दौरान आने-जाने पर एक पैसा खर्च नहीं करती है. वह हिचहाइकिंग करते हुए एक जगह से दूसरी जगह जाती है.

Credit: Instagram/@hitchhikercourtney

हिचहाइकिंग का मतलब होता है, सड़क किनारे खड़े होकर किसी वाहन से लिफ्ट लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाना.

Credit: Instagram/@hitchhikercourtney

ये लड़की एक जगह से दूसरी जगह, शहर दर शहर सिर्फ दूसरों से लिफ्ट लेकर ट्रैवल करती है. हाल ही में उसने एक भी पैसा खर्च किए बिना चीन के ग्वांगझू से रूस-मंगोलिया सीमा तक यात्रा की थी.

Credit: Instagram/@hitchhikercourtney

इसे अगर कहीं रुकना भी होता है तो वह किफायती हॉस्टल, मोटल या लॉज का चुनाव करती है.

Credit: Instagram/@hitchhikercourtney

डेली मेल के अनुसार इस लड़की ने 2023 में यूके की यात्रा के लिए लिफ्ट लेना शुरू किया. उसे इंग्लैंड के बाथ के पास अपनी पहली कार मिली.

Credit: Instagram/@hitchhikercourtney

उसने वेल्स, आयरलैंड, यूरोप और अफ्रीका तक हिचहाइकिंग करके ही अपनी यात्रा पूरी की है.   

Credit: Instagram/@hitchhikercourtney

फिर मोरक्को से लेकर दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन तक अफ्रीका के कुल 16 देशों की यात्रा ऐसे ही दूसरों से लिफ्ट लेकर की.

Credit: Instagram/@hitchhikercourtney

इस दौरान उसने 400 से अधिक बार हिचहाइकिंग करके लगभग 13,000 किलोमीटर की यात्रा की.

Credit: Instagram/@hitchhikercourtney

फिलहाल वह चीन से साउथ अफ्रीका के कैपटाउन की यात्रा ऐसे ही हिचहाइकिंग के माध्यम से कर रही हैं. वह पिछले वर्ष दिसंबर में कनाडा लौट आईं थी.

Credit: Instagram/@hitchhikercourtney

इस साल मई से पुनः चीन से दक्षिण अफ्रीका तक यात्रा कर रही हैं. एक बार फिर  लिफ्ट ले-लेकर वो आगे बढ़ती जा रही है और अपनी यात्रा के 56 दिन पूरे कर लिए हैं.

Credit: Instagram/@hitchhikercourtney