WhatsApp Image 2023 03 06 at 18.35.23 1

मनुस्‍मृति जलाकर सिगरेट पी, चिकन पकाया...कौन हैं प्रिया दास?

By Aajtak.in

AT SVG latest 1
cropped WhatsApp Image 2023 03 06 at 18.35.25

मनुस्‍मृति पर बवाल

मनुस्मृति जलाकर सिगरेट पीने और चिकन पकाने वाली प्रिया दास का वीडियो चर्चा में है.  

WhatsApp Image 2023 03 06 at 18.35.25 1

27 साल की प्रिया दास बिहार के शेखपुरा की रहने वाली हैं. वह राजद के महिला प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव हैं.

WhatsApp Image 2023 03 06 at 18.35.24 1

प्रिया दास ने कहा, मनुस्मृति में लिखा है कि अगर महिला मदिरापान करती है तो उसे कई प्रकार के दंड दिए जा सकते हैं.

प्रिया दास ने यह भी कहा कि मनुस्‍मृति में न्याय करने से पहले संबंधित लोगों की जाति पता लगाने की बात लिखी गई है. 

मनुस्मृति जलाकर सिगरेट पीने और चिकन पकाने के वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा है.

इंटरनेट यूजर्स ने मनुस्मृति जलाने को गलत बताया. प्रिया के सिगरेट पीने, चिकन पकाने का भी विरोध किया. 

प्रिया दास ने आजतक से बातचीत में कहा- मैं ना नॉनवेज खाती हूं, ना सिगरेट पीती हूं.

प्रिया दास ने कहा- मैंने सिर्फ विरोध दर्ज कराने के लिए वीडियो में चिकन पकाया था और सिगरेट पी थी.

राजनीति के साथ-साथ प्रिया टीचर बनने की कोशिश में भी लगी हैं. उन्‍होंने CTET पास कर लिया है.