हमेशा झगड़ने वाले भाई-बहन के बीच का प्यार अनमोल होता है. एक पर आंच आए तो दूसरा खड़ा हो जाता है.
ऐसे ही एक भाई बहन के दिल छू लेने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है.
इस वीडियो में एक भाई-बहन काफी दिनों बाद एक दूसरे से मिलते हैं तो उनका रिएक्शन रुला देने वाला है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @goodnews_movement पर शेयर किए गए वीडियो में एक बच्चे बेल बजने पर दरवाजा खोलता है.
सामने अपनी बड़ी बहन को देखकर वह रो पड़ता है और कूदकर उसकी गोद में चढ़ जाता है.
काफी देर कर दोनों गले लगे रहते हैं और बहन छोटे भाई का प्यार देखकर मुस्कुराती रहती है.
वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. कई लोगों ने बताया कि भाई- बहन का बिछड़ने या अलग रहने का अलग ही दुख होता है.