5 साल तक सौतेला पिता करता रहा रेप, लड़की ने सुनाई बचपन की दर्दनाक दास्तां

Credit- Focus Features, Pexels

इस लड़की ने अपने बचपन की दर्दनाक कहानी शेयर की है. उसका कहना है कि उसके साथ सौतेले पिता ने पांच साल तक रेप किया. 

मिशेल सैलिस नाम की ये लड़की ब्रिटेन में रहती है. उसे कई साल बाद इतनी समझ आई कि उसके साथ गलत हो रहा है. उसे अब जाकर न्याय मिला है. 

न्यूज एयू के अनुसार, उसके सौतेले पिता डेविड सैलिस को मामले में दोषी ठहराया गया है. मिशेल की मां उनके सौतेले पिता से पहली बार जब मिलीं, तब मिशेल 6 साल की थीं. 

इस मुलाकात के एक साल बाद इनकी शादी हुई. तब मिशेल 7 साल की थीं. इसके एक साल बाद उनका रेप होने लगा. ऐसा पांच साल तक हुआ. अभी वो 27 साल की हैं.

इतने सालों से उन्होंने ये बात सबसे छिपाए रखी. उनका कहना है कि वो काफी डर गई थीं. अगर किसी को बता देतीं तो उनके साथ कुछ गलत हो सकता है.

मिशेल को जब ये बात समझ में आई कि बिना इजाजत अगर कोई ऐसा करे, तो वो रेप होता है. तब उन्होंने अपनी मां को इस बारे में बताया. उनके सौतेले पिता डेविड ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

उसने कहा, 'मैं बस ये देखना चाहता था कि किसी और के साथ शारीरिक संबंध बनाना कैसा होता है.' अब डेविड सैलिस को 14 साल की कैद हुई है. उसे इंग्लैंड की अदालत ने सजा सुनाई है.

मिशेल कहती हैं, 'मेरे सौतेले पिता ने मेरे ही बेड पर, मेरे बेडरूम में मेरा रेप किया है, तब मैं छोटी बच्ची थी. यही वो जगह थी, जहां मुझे सुरक्षित महसूस करना चाहिए था.'

वो कहती हैं, 'मुझे उसके साथ काफी डर लगता था. तब मैं 16 साल की थी, जब स्कूल में मुझे कन्सेंट के बारे में पता चला. उसका विरोध करने के लिए मुझे कई साल लग गए.'

मिशेल कहती हैं कि जब मैं 8 साल की थी, तब उसने मेरे साथ रेप करना शुरू किया. शुरुआत गलत छूने से होती थी और फिर वो रेप करता था. मुझे इससे नफरत थी.