सिर्फ 2 मिनट ऑफिस जाता था और कमा लिए 5 लाख रुपये! ऐसे सालभर दिया चकमा

28 July 2025

ब्राजील के एक सरकारी कर्मचारी के खिलाफ जांच रही है. यह कर्मचारी सालों से पराना राज्य के पॉंटा ग्रोसा शहर में नगर वित्त विभाग में एक प्रशासनिक तकनीशियन के तौर पर कार्यरत था.

Photo: AI Generated

स्थानीय अधिकारियों के बताया कि, दरू नियमित रूप से शॉर्ट्स और चप्पल पहनकर सिटी हॉल आते थे, ड्यूटी के लिए हाज़िरी लगाते और तुरंत ही वापस चले जाते थे.

Photo: AI Generated

मार्च 2025 के सीसीटीवी फुटेज में एक घटना कैद हुई है जिसमें दरू इमारत में प्रवेश करते हैं और सिर्फ 1 मिनट 15 सेकंड बाद बाहर निकल जाते हैं.

Photo: AI Generated

आरोप है कि वह हर दिन बाद में वापस लौटते थे ताकि झूठा प्रस्थान समय दर्ज कर सकें, जिससे यह प्रतीत हो कि उन्होंने पूरी शिफ्ट काम किया है.

Photo: AI Generated

जांचकर्ताओं का कहना है कि कर्मचारी ऐसा अगस्त 2023 से करता आ रहा था, इस दौरान दरू को प्रति माह लगभग BRL 2,300 (लगभग ₹35,000 रुपये) का पूरा वेतन मिलता रहा.

Photo: AI Generated

इस तरह उन्होंने कुल मिलाकर BRL 33,000 (करीब ₹5 लाख रुपये) की कमाई की, बिना कोई काम किए.

Photo: AI Generated