आमों के बीच  छिपा है एक तोता, क्या 10 सेकंड में खोज पाएंगे आप?

18 April 2025

Credit: Pinterest

इन तरह-तरह के क्विज, पहेलियां और पजल सॉल्व करने से दिमाग तेज होता है. Puzzle कई तरह की होती हैं.  कुछ मैथमेटिकल तो कुछ लॉजिकल और कुछ नंबर से जुड़ें क्विज होते हैं.

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें पजल और क्विज सॉल्व करना पसंद है , तो सोशल मीडिया पर घूम रहा यह दिमागी पहेली निश्चित रूप से आपका ध्यान आकर्षित करेगी.

सोशल मीडिया पर कई तरह के क्विज और पहेलियां देखने को मिलती हैं, इस सॉल्व करने से दिमाग तेज होता है.

यहां दी गई तस्वीर में आपको छिपे हुए तोते को खोजना है. 

पहली नज़र में, यह आमों का एक ढेर लग सकता है, लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो आप पाएंगे कि ढेर के बीच एक तोता बड़ी चालाकी से छिपा हुआ है.

आपको इन आमों के बीच छिपे हुए तोते को 10 सेकंड के अंदर खोजना है.  एक बार ध्यान से दिमाग लगा कर देखिए क्या आपको तोता कहीं दिख रहा है.  

अगर आपने 10 सेकंड के अंदर आंसर पता कर लिया है तो आपकी Observation Skills दूसरों से बहुत अच्छी है.

अगर आप 10 सेकंड के अंदर तोता को नहीं खोज पाए हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं. आपको तस्वीर में सर्किल में तोता नजर आएगा.