06 June 2024
Credit: instagram@goodnewsmovement
सोशल मीडिया पर कई शानदार वीडियो वायरल होते हैं. ये कभी डरा देते हैं तो कभी भावुक कर देते हैं.
ताजा वीडियो भयंकर तूफान का है जिससे बचने के लिए कुछ लोग एक इमारत में खड़े दिख रहे हैं.
बदतर हाल देखने के बावजूद दो लोग हवा से लड़ते हुए बाहर जाते हैं और एक महिला और उसके दो बच्चों को बचाकर लाते हैं.
इस दौरान एक शख्स हवा की तेजी से बंद हो रहे दरवाजे को रोका हुआ है.
हवा भयानक है और वीडियो डरा देने वाला.हालांकि ये वीडियो कहां का है ये नहीं कहा जा सकता.
इंस्टाग्राम यूजर्स हिम्मत करके बाकी लोगों को तूफान से बचाने वाले यूवकों की तारीफ करते नहीं थक रहे.