'उफ्फ ये निब्बा- निब्बी...', गर्लफ्रेंड के लिए ऐसा टैटू कौन कराता है भला?

सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते है, कभी रुला देते हैं तो कभी डरा देते हैं.

हाल में एक टीनएजर कपल का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ.

इसमें लड़की अपने हाथ पर लड़की के दांतों के निशान का छाप लेकिन टैटू बनवा रहा है.

वीडियो में टैटू मेकिंग का पूरा प्रोसेस है जिसमें लड़की भी साथ में बैठी दिख रही है.

टैटू जब बनकर तैयार होता है तो इसमें लड़की के नाम के साथ तारीख लिखी है.

@skytattoos11 नाम के इंस्टाग्राम अकॉउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है.

वीडियो वायरल होने के बाद से लोग इसपर खूब चुटकियां ले रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- निब्बा- निब्बियों का गजब आतंक है. वहीं दूसरे ने लिखा- काफी जहरीला वीडियो है.