क्या है बॉय सोबेर रिलेशनशिप, जिसमें बिना शादी ऐसे रहते हैं पार्टनर?

24 Jul 2024

इंटरनेट पर इन दिनों बॉय सोबेर रिलेशनशिप की चर्चा है. क्या आप जानते हैं इस रिलेशनशिप में कपल कैसे रहते हैं?

All Photos Credit: Pexels

अमेरिका में ये रिलेशनशिप काफी ट्रेंड में है. इस रिलेशनशिप में कपल एक दूसरे से शादी नहीं करते हैं और एक दूसरे के साथ होते हैं.

इस रिलेशनशिप में पार्टनर एक दूसरे से जुड़े रहते हैं और इस रिलेशनशिप में रोमांस, लव आदि नहीं होता है.

इसमें दो लोग सिर्फ भरोसे और विश्वास के लिए साथ रहते हैं और एक दोस्त की तरह रिलेशनशिप को आगे बढ़ाते हैं.

साथ ही दो पार्टनर पर्सनल, हेल्थ, धार्मिक कारणों से साथ रहते हैं और शराब, फिजिकल इंटिमेसी, रोमांस से दूर रहते हैं.

कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि महिलाएं इस रिलेशनशिप में रहना ज्यादा पसंद कर रही हैं और उनमें इसके लिए ज्यादा क्रेज है.

इसकी शुरुआत अमेरिका की कॉमेडियन होप वुडार्ड की ओर से मानी जाती है, जिसमें किस, रोमांस, डेट के लिए जगह नहीं होती है.