14 June 2024
Credit: instagram @krackjoke
सोशल मीडिया का दौर है और लोग डेली व्लॉगिंग के नाम पर कुछ भी शूट करके शेयर कर दे रहे हैं.
लोग इसके जरिए अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं.
छोटे बच्चों पर भी इसका अच्छा खासा प्रभाव है. इसका एक उदाहरण हाल में देखने को मिला.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक बच्चे अपने पापा के दोस्त के घर हुई मौत का भी व्लॉग बना रहा है.
यहां मौत वाले घर में शोक मनाने आए लोग दिख रहे हैं.
वह बता रहा है कि शव के लिए कब्र रात में ही खोदी गई थी और मैं सुबह पिता के साथ मिट्टी देने गया था.
फिर वह कहता है- पहली बार ये सब देखा था तो दुख हुआ लेकिन सच है कि हमें एक दिन मिट्टी में मिल जाना है.
बच्चे के व्लॉग को @krackjoke नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है.
लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कोई मजे ले रहा है तो कोई कह रहा है- भाई ये कैसा घटिया चस्का है.