कई लोगों की बॉडी फ्लेक्सिबल होती है. वह अपने हाथ पांव अनोखे तरीके से मरोड़कर लोगों को हैरान कर देते हैं.
लेकिन हाल में एक लड़के को जो कारनामे करते देखा गया उससे अच्छे अच्छों के होश उड़ गए.
इंस्टाग्राम अकॉउंट @ankush_kumar666 पर उसका जो वीडियो वायरल हुआ वह हैरान करने वाला है.
इसमें लग रहा है कि या तो लड़के की बॉडी रबड़ की है या ये कोई रोबोट है.
वह अपने हाथों को ऐसी ऐसी दिशा में घुमा रहा है कि यकीन करना मुश्किल है.
एक वीडियो में तो उसने अपनी पूरा गर्दन ही उल्टी कर दी. शख्स का वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.
एक ने लिखा- आदमी है या मशीन? वह एक अन्य ने मजाक में लिखा- ये इस दुनिया का नहीं लगता.