यूक्रेन के राष्ट्रपति को ऐसे सिक्योर करते हैं उनके गार्ड्स, बना लेते हैं ये खास 'दीवार'

02 June 2025

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की हाल ही में एक बुक फेयर में पहुंचे, जहां उनकी सुरक्षा में लगे बॉडीगार्ड्स ने उन्हें चारों ओर से इस तरह घेर रखा था जैसे कोई ‘दीवार’ हो.

Image: Getty

राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड्स उनके चारों तरफ दीवार की तरह खड़े हो गए थे. इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सरकारी मीडिया RT ने इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें जेलेंस्की ‘To Kill a Tyrant’ (एक तानाशाह को मारने के लिए) नामक किताब उठाए हुए दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे हैं कि राष्ट्रपति की सुरक्षा कितनी सख्त हैच

Image: Reuters

उनके चारों ओर खड़े बॉडीगार्ड्स की स्थिति और अनुशासन देखकर लोग हैरान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मक्सिम डोनेट्स 2019 से जेलेंस्की की सुरक्षा टीम के प्रमुख हैं.

Image: Reuters