By: Aajtak.in

'अश्लीलता फैलाई', बजरंगबली की मूर्ति के आगे बिकिनी शो पर बवाल, VIDEO वायरल

मध्य प्रदेश के रतलाम में जूनियर बॅाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

(Credit- Twitter)

इसमें महिला प्रतियोगी बिकिनी पहने स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. वहीं पर भगवान बजरंगबली की प्रतिमा रखी है. इसी वजह से लोग भड़क रहे हैं.

इस प्रतियोगिता की कांग्रेस ने आलोचना की है. उसने आयोजन करने को लेकर भाजपा नेताओं पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है. 

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं से माफी मांगने को कहा. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने वीडियो शेयर कर उस पर कमेंट्स किए.

उनके कमेंट्स से भाजपा नेता नाराज हो गए. उन्होंने इसे नारी शक्ति का अपमान बताया. उन्होंने पुलिस थाने जाकर नारेबाजी की और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

वीडियो पर कमेंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज भाजपा नेताओं ने ढाई घंटे तक हंगामा किया.

रात करीब डेढ़ बजे तक हंगामा जारी रहा. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई का आश्वासन देकर सबको वापस भेज दिया. 

इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के बैनर तले 2 दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जो रविवार को खत्म हुई है.

कांग्रेस ने कहा कि वह आयोजन स्थल को सोमवार को गंगाजल से पवित्र कर हनुमान चालीसा का पाठ करेगी.