2 कांच के गिलास, उस पर सिलेंडर, फिर नीला ड्रम... महिला का डांस हो रहा वायरल

09 April 2025

सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है, जिसे बिना एक बार देखे नहीं रहा जा सकता. अब एक महिला का नीले ड्रम के साथ एक ऐसा ही डांस सामने आया है. 

Credit: Instagram/@_neetu_5650

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @_neetu_5650 नाम के हैंडल से ये वीडियो पोस्ट किया गया है.

Credit: Instagram/@_neetu_5650

इसमें एक महिला अपने सिर पर 2 कांच के गिलास, उस पर एक गैस सिलेंडर और उसके भी ऊपर एक नीला ड्रम रखकर डांस करती दिखाई दे रही हैं.

Credit: Instagram/@_neetu_5650

देखें वीडियो

Credit: Instagram/@_neetu_5650

महिला ने इस वीडियो में कमाल का बैलेंस दिखाया है. बिना अनबैलेंस हुए और सिर से किसी भी एक चीज को नहीं गिरने दिया है.

Credit: Instagram/@_neetu_5650

वह काफी देर तक आगे-पीछे और अगल-बगल चलते हुए ठुमका भी लगा रही हैं और अपने सिर पर इन चीजों को बखूबी संभाले हुए हैं.

Credit: Instagram/@_neetu_5650

इस वीडियो पर जिसकी भी नजर चली जाए, वो को एक बार तो जरूर इसे देखेगा. वैसे महिला के अकाउंट पर इससे मिलते-जुलते कई सारे वीडियो हैं.

Credit: Instagram/@_neetu_5650

किसी में  वो सिर पर ढेर सारे कांच के गिलास रखे डांस कर रही हैं, तो किसी में कई घड़े और सिलेंडर रखकर.

Credit: Instagram/@_neetu_5650

हालांकि, अभी मेरठ की घटना को लेकर नीला ड्रम चर्चा में है, इसलिए महिला ने नीला ड्रम रखकर भी एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया है.

Credit: Instagram/@_neetu_5650