White-collar job और Blue-collar jobs क्या होती हैं?

22 Aug 2025

(Photo-AI-Generated)

आपने वाइट कॉलर जॉब और ब्लू कॉलर जॉब के बारे में सुना होगा. दोनों ही जॉब्स के अपने-अपने काम और मायने होते हैं. आज हम जानेंगे कि इन दोनों जॉब्स में क्या फर्क होता है?

(Photo-AI-Generated)

White-collar job एक प्रोफेशनल जॉब मानी जाती है. जिसमें काम मुख्य रूप से ऑफिस में बैठकर किया जाता है.

White-collar job

(Photo-AI-Generated)

White-collar जॉब्स में मेंटल टास्क ज्यादा होते हैं, इनमें फिजिकल काम ज्यादा नहीं होते है.

(Photo-AI-Generated)

इनमें गवर्नमेंट, बिजनेस और एक्सक्यूटिव मैनेजमेंट, कस्टमर सपोर्ट, मार्केट रिसर्च जैसी कई अन्य जॉब्स शामिल होते हैं.

(Photo-AI-Generated)

Blue-collar jobs शारीरिक कामों के लिए जानी जाती है.

Blue-collar jobs

(Photo-AI-Generated)

इसमें स्किल्ड और अनस्किल्ड दोनों प्रकार के श्रमिक शामिल होते है.

(Photo-AI-Generated)

Blue-collar jobs में मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, वेयरहाउसिंग, माइनिंग जैसी कई अन्य जॉब्स शामिल होती हैं.

(Photo-AI-Generated)