ये कैसी शादी? दुल्हन को छोड़ सबने आंखों पर बांधी काली पट्टी- VIDEO

ये कैसी शादी? दुल्हन को छोड़ सबने आंखों पर बांधी काली पट्टी- VIDEO

Credit- X

सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें दुल्हन को छोड़कर बाकी सभी लोगों ने आंखों पर पट्टी बांधी हुई है.

यहां तक कि दूल्हे ने भी आंखों पर काले रंग की पट्टी बांधी है. इसके पीछे का कारण खुद दुल्हन ने ही बताया है.

उसका कहना है कि वो देख नहीं सकती. इसी वजह से उसने दूल्हे और शादी में आए मेहमानों को आंखों पर पट्टी बांधने को कहा.

दुल्हन का कहना है कि वो ये चाहती थी कि सभी लोग वो उस चीज का एहसास कर सकें, जो वो बचपन से कर रही है.

वीडियो के टेक्स्ट के जरिए दुल्हन ने आगे बताया कि वो दूल्हे को पट्टी उतारने से पहले अपनी ड्रेस छूने को कहती है.

वो दूल्हे को बताना चाहती है कि बिना देखे ही उसने अपनी शादी के लिए ये ड्रेस क्यों पसंद की. शादी में आए दूसरे मेहमान इन्हें देख रहे होते हैं.

वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि लड़की कार से निकलकर अपने पिता का हाथ पकड़कर वेन्यू तक आती है.

अंदर संगीत बज रहा होता है और मेहमान आंखों पर काले रंग की पट्टी बांधकर खड़े हुए हैं. सामने दूल्हा भी ऐसे ही खड़ा है.

दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे का हाथ पकड़ते हैं और इमोशनल हो जाते हैं. दूल्हा उसके बालों से लेकर ड्रेस तक को छूता है.

वीडियो कौन सी जगह का है, इस बारे में नहीं बताया गया है. लेकिन ये लोगों के दिल को जरूर छू रहा है.