09 April 2025
एंथनी लोफ्रेडो नाम के शख्स को 'ब्लैक एलियन' के नाम से जाना जाता है. क्योंकि उन्होंने अपने शरीर में 10 से ज्यादा मॉडिफिकेशन करवाकर खुद को किसी परग्रही के जैसा बना लिया है.
Credit: Instagram/@the_black_alien_project
अपने शरीर में कई तरह के बदलाव और टैटू बनवाने में उन्होंने कई साल लगा दिए. अब जब उनकी उम्र 35 साल की हो चुकी है, तो उन्होंने अपनी मॉडिफिकेशन से पहले की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है.
Credit: Instagram/@the_black_alien_project
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एंथनी का @the_black_alien_project नाम से एक अकाउंट है. इस पर वह अपने बॉडी मॉडिफिकेशन की तस्वीरें और वीडियो डालता रहता है.
Credit: Instagram/@the_black_alien_project
एंथनी ने अपने बचपन की भी तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखकर आप उसके वर्तमान चेहरे को नहीं पहचान पाएंगे.
Credit: Instagram/@the_black_alien_project
35 साल के हो चुके एंथनी ने अपनी 25 साल के उम्र की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर डाल रखी है. इसमें वो किसी हैंडसम हंक की तरह दिखाई दे रहे हैं.
Credit: Instagram/@the_black_alien_project
इन पुरानी तस्वीरों को देखकर अंदाजा ही नहीं लगाया जा सकता है कि उन्होंने खुद को एक 'ब्लैक एलियन' में बदल लिया.
Credit: Instagram/@the_black_alien_project
अपनी डिजाइनर दाढ़ी, तराशी हुई जॉ लाइन और गहरी भूरी आंखों के साथ, फ्रांस में जन्मे एंथनी अब एक बॉडी मॉडिफिकेशन एडिक्ट बन गए हैं.
Credit: Instagram/@the_black_alien_project
अब वह 35 वर्ष के हो चुके हैं और लगभग पूरी तरह से टैटू से ढके हुए हैं. उन पुरानी, तस्वीरों में उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने शरीर में और भी बड़े बदलाव किए हैं.
Credit: Instagram/@the_black_alien_project
एंथनी ने पूरे शरीर का रंग टैटू से काला कर लिया है. इसके साथ ही 11 बार मॉडिफिकेशन करवाया है. एंथनी ने 26 वर्ष की आयु में अपना बॉडी मॉडिफिकेशन शुरू किया था.
Credit: Instagram/@the_black_alien_project
उन्होंने अपनी आंखों और त्वचा पर काले रंग के टैटू भी गुदवा लिए हैं, अपनी जीभ को सांप की तरह चीर डाला है, तथा अपने दांत भी कटवा लिए और खोपड़ी का आकार भी बदल लिया है.
Credit: Instagram/@the_black_alien_project
उन्होंने चेहरे का आकार बदला है, सिर में सबडर्मल लगवाया है, अपने सिर का एक हिस्सा हटवा लिया है और नाक का हिस्सा भी हटवा चुके हैं.
Credit: Instagram/@the_black_alien_project