credit-@shilpa_cn
17 Aug 2024
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे भी वायरल होते हैं जिन्हें देखकर लोगों को विश्वास नहीं होता.
credit-Pexel.com
ऐसा ही एक वीडियो 15 अगस्त के ध्वजारोहण का अब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.
credit-@shilpa_cn
वीडियो में एक जगह पर लोग इकट्ठा हुए हैं और झंडा फहराने की तैयारी कर रहे हैं.तभी कुछ ऐसा होता है की वीडियो वायरल हो जाता है.
credit-@shilpa_cn
ट्विटर यूजर @mikejava85 ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-यह फेक इंफॉर्मेशन है. इस घटना का पक्षी और नेशनल फ्लैग से कोई संबंध नहीं है.
credit-@shilpa_cn
वीडियो के दूसरे एंगल से दिखा कि पक्षी दूर पेड़ पर बैठ गया. लोग झंडा हिलाते रहे और वह कुछ देर बाद अपने आप खुल गया.
credit-@mikejava85
वीडियो में साफ देखा जा रहा है की पक्षी आकर दूर एक पेड़ पर बैठ गया.
credit- @mikejava85
दरअसल, ये एक एंगल का खेल था, जो सोशल मीडिया पर लोगों को भ्रमित करने के लिए इस्तेमाल किया गया.
credit-@shilpa_cn
सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो पर भरोसा करने से पहले उसे एक बार क्रॉसचेक करना बेहद जरूरी है
credit-@shilpa_cn