30 May 2024
Credit: instagram@anita_suresh_sharma
कहते हैं कि दुनिया में भगवान से ऊपर कुछ है तो वो मां है. हर परिस्थिति में इसके उदाहरण देखने को मिल जाते हैं.
वो मां कोई इंसान हो या जानवर हो, उसकी ममता जैसा दुनिया में कुछ नहीं होता.
हाल में ऐसी ही एक मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
ये एक सफेद कबूतर है जो किसी छत की मुंडेर मरी पड़ी है. उसने अपने पंखों से अपने नवजात बच्चे को ढंका हुआ है.
कबूतर खुद संभवत: धूप और गर्मी के चलते मर गई है.
कोई उसके पंख हटाकर नवजात को निकालता दिख रहा है.
वीडियो दिल पिघला देने वाला है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.अधिकतर लोग कह रहे हैं कि इसलिए पेड़ लगाना जरूरी होता है.