अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय गुरुवार को गुजरात के समुद्र तट से टकराएगा. लेकिन इसका असर पहले ही दिखना शुरू हो गया है.
तटवर्ती इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं. समुद्र में पानी की ऊंची लहरें उठ रही हैं. तूफान भारत के साथ साथ पाकिस्तान को भी प्रभावित कर रहा है.
भारत में केंद्र सरकार और गुजरात सरकार ने काफी तैयारियां की हुई हैं. इसे लेकर मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने एक बैठक भी की थी.
ये वीडियो गुजरात के द्वारका का है. सरकारी एजेंसियों ने तटीय क्षेत्रों से 30 हजार से अधिक लोगों को निकाला है. लोगों को शेल्टर होम भेजा जा रहा है.
तूफान का असर पाकिस्तान के कराची में भी देखा जा रहा है. यहां तेज हवाएं चल रही हैं. लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसकी गंभीरता को लेकर डर रहे हैं.
पाकिस्तान के सिंध से भी एक वीडियो सामने आया है. इसमें भी आप तूफान की गंभीरता को देख सकते हैं.
महाराष्ट्र के मुंबई शहर में तूफान के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. तेज हवाएं चल रही हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कत आ रही है.
गुजरात के सोमनाथ में भी काफी भयावह नजारा दिखा. इसके कारण ट्रेनें रद्द की गई हैं. साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो-दो टीमें तैनात की गई हैं.