मॉडल ने ठुकरा दिए 7 करोड़, खुद बताई वजह 

मॉडल रोमिना गचोय ने सनसनीखेज खुलासा किया है

उनका दावा है कि एक अरबपति ने उन्हें करीब 8 करोड़ का ऑफर दिया था

ये ऑफर एडल्ट फिल्म में काम करने के लिए था 

लेकिन मॉडल रोमिना ने अरबपति के उस ऑफर को ठुकरा दिया

रोमिना गचोय मूल रूप से उरुग्वे की रहने वाली हैं

इंस्टाग्राम पर  उन्हें 2 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं

सोशल मीडिया पर वह अपनी ग्लैमरस फोटोज अपलोड करती हैं

मॉडल के साथ-साथ रोमिना एक टीवी होस्ट भी हैं

उन्होंने बताया था कि वह महीने में लगभग 5 लाख रुपए कमाती हैं

Credit- romina.gachoy/Insta