पॉपुलर होने के लिए कई लोग सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट करने से भी बाज नहीं आते. भले ही उनके सामने पुलिस ही क्यों न हो.
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़का पुलिस की गाड़ी (PCR) के बगल में बाइक से स्टंट करता नजर आ रहा है.
हैरानी की बात बात ये है कि लड़का PCR वैन के सामने से बाइट पर स्टंट करता हुआ जा रहा है. जैसे उसे पुलिस का कोई डर नहीं है.
लड़का बाइक को एक पहिये पर चला रहा होता है. सामने PCR वैन भी जा रही होती है. वो स्टंट करते हुए पुलिस की गाड़ी के सामने से निकल जाता है.
इस लड़के के पीछे चल रहा कोई और शख्स वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा है. बैकग्राउंड में पंजाबी सॉन्ग चल रहा है.
वीडियो को @crocrimehq नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे सैकड़ों बार देखा जा चुका है.
इसके कैप्शन में लिखा है- आगे दिल्ली पुलिस की PCR चल रही है, पीछे बाइक सवार स्टंट कर रील बना रहा है.