कई बार लोग सिर्फ मजे और दिखावे के लिए ऐसी बेवकूफी कर बैठते हैं कि उनकी जान पर बन आती है.
इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवा बाइक स्टंट कर रहे हैं और ढेर सारी भीड़ खड़े होकर उन्हें देख रही है.
इसी बीच एक बाइक पर शख्स स्टंट करता हुआ आता है. बाइक की टंकी पर एक लड़की उल्टी तरफ चेहरा किए बैठी है और आगे का पहिया हवा में है.
साथ ही दिखता है कि लड़की इस बीच फोन में सेल्फी भी ले रही है. इतने में सामने से दो बाइक सवार आते हैं और उस बाइक से टकरा जाते हैं.
गंभीर एक्सिडेंट होता है और लड़की नीचे गिर जाती है. लड़की जिंदा बची या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं है.
Momentos Virales नाम के ट्विटर अकॉउंट से इसे शेयर किया गया है. हालांकि ये वीडियो कहां का है ये नहीं कहा जा सकता.
इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक ने लिखा- दिखावे के लिए इतनी बड़ी बेवकूफी का क्या मतलब है.
एक अन्य ने लिखा- अपनी गल्तियों की सजा अपने माता पिता को दे रही हो तुम.