35 हजार की बेल्ट खरीदी तो 'बिहारी मां' ने बेटी को यूं फटकारा
रांची की महिला अपने बिहारी अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अनीता नाम की ये महिला हैरान रह गईं जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी छबि गुप्ता ने 35000 की बेल्ट खरीदी है.
अनीता ने फिर फनी अंदाज में कहा कि 'ये सिर्फ 150 की बेल्ट है और इसी से तुम्हें मार लगाएंगे'.
अनीता की हाजिरजवाबी लोगों को काफी पसंद आ रही है.
छबि ने बताया कि वे जब भी अपनी मां से कुछ पूछती हैं तो वे काफी मजेदार अंदाज में जवाब देती हैं.
छबि ने कहा कि यही कारण है कि वे अपनी मां की प्रतिक्रियाओं को कैमरे पर रिकॉर्ड कर लेती हैं.
छबि पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मां के रिएक्शन्स को पोस्ट करती थीं.
हालांकि लॉकडाउन में रांची लौटने पर उन्होंने अपनी मां का सोशल मीडिया अकाउंट बना दिया.
अनीता भी अपने वीडियो के वायरल होने से काफी खुश हैं.
और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ें यहां
ये भी देखें
लंदन नहीं, मुंबई है ज्यादा सुरक्षित शहर... कंटेंट क्रिएटर का वीडियो वायरल
तस्वीर के बीच छिपा है अंगूर, 10 सेकंड में खोजने का चैलेंज
White-collar job और Blue-collar jobs क्या होती हैं?
हॉरर मूवी में पियानो ही क्यों बजता है... ढोलक, तबला क्यों नहीं?