By: Aajtak.in

'ये मत सोचना मुझे इंग्लिश नहीं आती...', देखिए 11 महीने में कितना बदला 11 साल का सोनू, वायरल VIDEO में बोली अंग्रेजी

रातों रात सोशल मीडिया पर छाने वाला सोनू एक बार फिर सुर्खियों में है. उसका अंग्रेजी बोलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.

(Credit- Twitter)

नए वीडियो में सोनू काफी बदला हुआ नजर आ रहा है. अब वो अंग्रेजी में बोल रहा है, हेयर स्टाइल अलग है और शर्ट पहने दिखाई दिया है. 

11 साल के सोनू ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर एडमिशन की गुहार लगाई थी. उस वक्त नीतीश नालंदा में एक जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे. 

सोनू ने कैमरा के सामने बिहार की खस्ता शिक्षा व्यवस्था की पोल खोली थी. सोनू का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. नेता से लेकर अभिनेता तक मदद के लिए आगे आए.

वायरल होने के बाद सोनू ने बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव से वीडियो कॉल पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि 'IAS बनूंगा, आपके अंडर में काम नहीं करूंगा.'

तेज प्रताप ने कहा था कि IAS बनना तब मेरे अंडर में काम करना. सोनू का जवाब सुनकर उन्हें फोन काटना पड़ गया. इस दौरान सोनू ने कई इंटरव्यू भी दिए.


काफी जद्दोजहद के बाद सोनू को राजस्थान के कोटा के एक संस्थान ने दाखिला दे दिया. गांव से दूर शहर में रहने के बाद सोनू में कई बदलाव आ गए हैं.

नए वीडियो में वह अंग्रेजी में बात करता दिख रहा है. वह साइंस पर बोल रहा है. 11 महीने के भीतर 11 साल का सोनू काफी बदल गया है.

नए वीडियो में वह बोलता है, मेरी अंग्रेजी थोड़ी कमजोर है, लेकिन ये मत समझना कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती. उसने अपना साथ देने वालों को शुक्रिया कहा.