क्या सांसद... क्या विधायक... पटना पुलिस के सामने जो आया वो पिटा! VIDEO

बिहार में बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज के बाद सियासत गरमा गई है. लाठीचार्ज में घायल हुए बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है. 

पुलिस ने बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी नहीं बख्शा. उनपर भी लाठी चलाई गई, जिसका वीडियो सामने आया है.  

बीजेपी सांसद को उनके सुरक्षाकर्मियों और सहयोगियों ने घेर रखा था. पुलिसवालों ने उन्हें धक्का देकर दूर कर दिया. 

बीजेपी का आरोप है कि लाठीचार्ज में उसके आम कार्यकर्ता से लेकर सांसद, विधायक तक चोटिल हुए हैं.

दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ता गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च निकाल रहे थे. तभी डाक बंगला चौराहे पर झड़प के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

इस दौरान पानी की बौछार की गई और आंसू गैस के गोले भी दागे गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए हजारों पुलिसवाले तैनात थे. 

पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई नेता सड़क पर धरने पर बैठ गए.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा- पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. 

उन्होंने महागठबंधन की सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नैतिकता तक भूल गए हैं. हालांकि, सत्ता पक्ष ने आरोपों से इनकार किया है.