23 March 2025
Credit-@gatalbum
बेंगलुरु के एक कॉलेज प्रोफेसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे माइकल जैक्सन का मूनवॉक करते नजर आ रहे हैं. नजारा किसी लाइव कॉन्सर्ट से कम नहीं लग रहा.
Credit-@gatalbum
ग्लोबल एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी (GAT) के स्टूडेंट्स के बनाए गए एक मीम पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया था.
Credit-@gatalbum
इसमें प्रोफेसर पुष्पा राज को बीटबॉक्स मिक्स पर बेहतरीन अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है. माइकल जैक्सन की तरह उनके स्टेप्स इतने परफेक्ट थे कि स्टूडेंट्स ने जोरदार उत्साह के साथ उनका स्वागत किया.
Credit-@gatalbum
देखें वायरल वीडियो...
Credit-@gatalbum
कॉलेज के गलियारे में हुआ यह डांस परफॉर्मेंस देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो को अब तक 2.4 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह तेजी से शेयर किया जा रहा है.
Credit-@gatalbum
सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा-डांस के लिए पैदा हुए थे, लेकिन मजबूरी में लेक्चरर बन गए
Credit-@gatalbum
एक अन्य यूजर ने मजेदार अंदाज में लिखा- ऑडियंस शॉक्ड, लेक्चरर रॉक्ड! वहीं, किसी ने कहा- ये गलत प्रोफेशन में चले गए हैं.
Credit-@gatalbum