08 Apr 2025
शादी वो मौका होता है जब हर चीज़ बेहिसाब होती है. दूल्हे के दोस्तों का धमाकेदार डांस हो या फिर खाने की लंबी-चौड़ी लिस्ट, लेकिन जितना खाया जाता है, उतना ही खाने की बर्बादी भी होती है.
Credit-Pexel
इसी बात को समझाते हुए एक बंगाल की शादी के कार्ड ने सबका ध्यान खींचा. वायरल शादी का ऐसा मेन्यू कार्ड जिसे देखकर लोगों की आंखें हैरान रह गई.
Credit-Pexel
इस वेडिंग इनविटेशन में सिर्फ खाने का मेन्यू नहीं था, बल्कि हर डिश के साथ उसकी कैलोरी डिटेल्स भी दी गई थीं.
Credit-Pexel
अब ज़रा सोचिए-शादी में प्लेट में मटन कोशा हो और वहीं कार्ड में लिखा हो: 'इसमें कितनी कैलोरी हैं!' किसी को हंसी आ जाए, किसी को गिल्ट, लेकिन सोशल मीडिया पर तो ये आइडिया सुपरहिट हो गया.
Credit-Pexel
अब आपको दिखाते हैं वो वायरल वेडिंग कार्ड, जिसमें मटन कोशा से लेकर सलाद तक,हर डिश के साथ दी गई है उसकी कैलोरी.
Credit-Pexel
मेन्यू का वेलकम नोट में लिखा था कि हम L&T (Love & Togetherness) सेलिब्रेट करने आए हैं, कोई 90 घंटे की वर्क शिफ्ट करने नहीं, तो आराम से खाना खाइए और वेस्ट मत कीजिए.
Credit-r/social
मेन्यू के आखिर में लिखा था GST तो जीरो है क्योंकि जितना खाया, उतना खेलों और डांस में जला भी दो. हम कैलोरी कॉन्शियस नहीं हैं, लेकिन सारे कार्ब्स संभालकर भी तो नहीं रख सकते ना! चलो, डांस फ्लोर पर मिलते हैं.
Credit-Pexel
लोगों को ये इनोवेटिव अंदाज़ खूब पसंद आया. एक यूजर ने लिखा -लगता है शादी किसी जिम ट्रेनर की है, जो खाने में भी कैलोरी का पूरा हिसाब रखता है!
Credit-Pexel