29 Mar 2025

कैन या बोतल, किसमें सस्ती पडे़गी बीयर, क्या ज्यादा फायदेमंद? जानिए

पारंपरिक तौर पर बीयर बोतलों में ही सबसे ज्यादा पी जाती है. हालांकि, बीते कुछ सालों में कैन में बंद बीयर की बिक्री आसमान छूने लगी है.

हर बड़ा ब्रांड अपनी बीयर कैन में जरूर बेचता नजर आएगा. ओल्ड स्कूल टाइप लोग अभी भी बोतलबंद बीयर ही पीना पसंद करते हैं लेकिन कैन्स युवाओं में ज्यादा पसंद की जाती है.

क्या बोतल या कैन में बंद बीयर का स्वाद अलग-अलग होता है? कैन या बोतल, किसमें बीयर पीना फायदेमंद रहता है, आइए जानते हैं.

एक मशहूर बीयर कंपनी के एक कैन में 500 ML बीयर आती है और इसका प्राइज 150 रुपये है.

इसका मतलब है कि कैन की बीयर 0.3 रुपये प्रति मिली लीटर के हिसाब से आती है. वहीं, इस कंपनी की एक बोतल में 650 लीटर बीयर आती है, जिसका प्राइज 195 रुपये है.

इसका मतलब है कि कई कंपनी की बोतल में बीयर रुपये प्रति लीटर 0.3 के हिसाब से आती है.

ऐसे में आप कैन खरीदें या बीयर, आपको एमएल के हिसाब से बीयर के दाम बराबर ही पड़ेंगे.

लेकिन ऐसा हर बीयर की कंपनी के साथ नहीं है. अधिकतर देखा गया है कि बीयर के कैन और पाइंट बोतल के हिसाब से महंगे पड़ते हैं.

जैसै हरियाणा में 650 ml बडवाइजर मैगनम या लाइट बीयर बोतल की प्राइस 230 रुपये है और 550 ml बडवाइजर बीयर बोतल की प्राइस भी 230 रुपये ही है.

Credit: Unsplash

यानी कि अगर आप कैन लेते हैं तो आप फायदे में रहेंगे.इन कैन या बोतल की कीमत में अधिकतर 10 या 20 रुपये का अंतर आता है.

Credit: Pexels

उत्तर प्रदेश में 650 ml बडवाइजर मैगनम या लाइट बीयर बोतल की प्राइस 220 रुपये है और 550 ml बडवाइजर बीयर बोतल की प्राइस भी 200 रुपये  है.

Credit: Pexels

रिसर्च के अनुसार, अधिकतर लोग बोतल से बीयर पीना पसंद करते हैं उनका मानना है कि बोतल में स्वाद अच्छा होता है और बीयर में लम्बे समय तक ठंडी रहती है.