सड़क पर पलंग को दौड़ाता दिखा शख्स, वायरल हो रहा सेल्फ मेड बेड-कार का Video

03 April 2025

सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ अजीबोगरीब चीजें वायरल होती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में हैं, जिसमें सड़क पर एक अनोखी बेड-कार फर्राटे भरती दिखाई दे रही है.

Credit: Instagram/@noyabsk53

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @noyabsk53 नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

Credit: Instagram/@noyabsk53

इस वीडियो को देखने पर पहली नजर में ऐसा लगता है कि एक युवक सड़क पर दौड़ रहे पलंग पर बैठा हुआ है.

Credit: Instagram/@noyabsk53

गौर से देखने पर पता चलता है कि युवक बेडनुमा कार चला रहा है, जो हुबहू एक पलंग की तरह है.

Credit: Instagram/@noyabsk53

देखें वीडियो

Credit: Instagram/@noyabsk53

पलंगनुमा इस कार पर बकायदा गद्दा, चादर और तकिया भी लगा हुआ है. युवक इस मॉडिफाइड कार को चलाते हुए धीरे-धीरे अपनी जगह पर खड़ा हो जाता है.

Credit: Instagram/@noyabsk53

उसके पीछे कई और युवक बाइक से चलते हुए दिखाई दे रहे हैं और युवक अपनी सेल्फ मेड बेड-कार पर पोज देता दिखाई देता है.

Credit: Instagram/@noyabsk53

बताया जा रहा है कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का है, जहां ईद के अवसर पर एक युवक ने खुद से इस तरह का कार बनाया है.  

Credit: Instagram/@noyabsk53