सोशल मीडिया पर कई बार ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है कि आंखों पर यकीन न हो.
इसी तरह इंस्टाग्राम पर इन दिनों दक्षिण कोरिया की Seo Yoo A नाम की महिला की तस्वीरें खूब वायरल हैं.
दरअसल, मजदूरों को जो बक्सा मिला था उसमें नरकंकाल रखा हुआ था. जिसमें मानव हाथों की हड्डियां, खोपड़ी आदि शामिल थी.
दरअसल सीओ अपने गुड़िया जैसे नैन नक्श के चलते चर्चा में हैं. हालांकि वह अपनी तस्वीरों को काफी एडिट करती हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके 6.4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है.
तस्वीरों में उसकी स्किन हद से ज्यादा गोरी और कमर हद से ज्यादा पतली दिखाई पड़ती है.
सीओ की इस ओवर एडिट तस्वीरों पर लोग अच्छे- बुरे ढेरों कमेंट करते हैं.
कई लोग उसकी तारीफें करते नहीं थकते तो कई ओवर एडिटिंग का मजाक उड़ाते हैं.