gym
By: Aajtak.in
aajtak logo

'प्यार करना सीख रही...', इंटरनेट पर छाई ये खूबसूरत बॉडीबिल्डर लड़की, PHOTOS

एक्सीडेंट में घायल होने के बाद एक लड़की ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया. वह अब प्रोफेशनल वेटलिफ्टर के तौर पर जानी जाती है. 

gym

gym

एक्सीडेंट में उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. लेकिन अपनी मेहनत और लगन से उसने बॉडीबिल्डिंग में करियर बनाया. 

ये कहानी है अमेरिका की हिकारू कोमियामा की, जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. यहां वो 'द लिटिल बीस्ट' के नाम से पहचानी जाती हैं.

इंस्टाग्राम पर कोमियामा के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जबकि, टिकटॉक पर उन्हें 20 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. 

वेटलिफ्टिंग के अलावा कोमियामा अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. 

हाल ही में उन्होंने जिम में एक्सरसाइज करते हुए अपना वीडियो शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- अपने शरीर से प्यार करना सीख रही हूं...'

gym

इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिले. सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया. एक अन्य वीडियो में कोमियामा डांस करती नजर आईं. इसे भी लाखों बार देखा गया. 

फिटनेस फ्रीक कोमियामा लोगों को हेल्थ के प्रति जागरूक भी करती हैं. वो कहती हैं कि खाने के साथ सही तालमेल और व्यायाम शरीर के लिए सबसे जरूरी है. 

gym

कोमियामा के फैन्स उनकी मस्कुलर बॉडी और वेटलिफ्टिंग स्किल की तारीफ कर रहे हैं. 


वह मॉडलिंग, डांसिंग और एक्टिंग करने के साथ कई ब्रांड्स को प्रमोट भी करती हैं. 

(Credit: Hikaru Komiyama/Insta)