यहां बहती है 'दूध की नदी'... लाखों लोग आते हैं इसे टेस्ट करने

19 August 2025

Photo - Instagram/@factsdastan_official

कई तरह की अजीबोगरीब झीलों और नदियों के बारे में हमलोगों ने पढ़ा-सुना होगा.लेकिन, एक ऐसी भी झील है, जो दूध से भरी है. ऐसे में जानते हैं, ये झील कहां है और इसकी सच्चाई क्या है?  

Photo - Instagram/@factsdastan_official

'दूध की नदी' या 'दूध की झील' के नाम से फेमस लेक उत्तरी चीन के मंगोलिया में है. इसका नाम बेयिन चागन झील है. 

Photo - Instagram/@factsdastan_official

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस झील का पानी दूध की तरह सफेद है. देखने में इसका पानी असली दूध की तरह नजर आता है.

Photo - Instagram/@factsdastan_official

मंगोलिया की ये अद्भुत और अनोखी 'मिल्क लेक' को देखने लाखों पर्यटक यहां पहुंचते हैं.

Photo - Instagram/@factsdastan_official

यहां पहुंचकर लोग इस लेक के पानी को चखते भी हैं. दरअसल, यहां आने वाले लोगों के आकर्षण के लिए स्थानीय अधिकारियों ने झील के किनारे कुछ नल लगवा रखे हैं.

Photo - Instagram/@factsdastan_official

इन नलों से असली दूध निकलता है, जो असल में झील का पानी नहीं होता है. लोग यहां आकर इन नलों से असली दूध लेकर पीते हैं.

Photo - Instagram/@factsdastan_official

मंगोलिया की मिल्क लेक गर्मियों की सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां हर साल 3 से 4 लाख लोग पहुंचते हैं.

Photo - Instagram/@factsdastan_official

चाइना मिनट्स के अनुसार, 'मिल्क लेक' के नाम से फेमस बेयिन चागन झील के पानी में काफी ज्यादा मात्रा में  मिनिरल्स हैं.

Photo - Instagram/@factsdastan_official

इस झील का तल कैल्शियम कार्बोनेट और अन्य खनिजों से भरपूर है. इसी वजह से इसके पानी का रंग असली दूध की तरह दिखाई देता है.

Photo - Instagram/@factsdastan_official