1 August 2025
Photo - Instagram/@shantapaul_official
कोलकाता में अवैध रूप से रहने के आरोप में एक बांग्लादेशी मॉडल को गिरफ्तार किया गया है.
Photo - Instagram/@shantapaul_official
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मॉडल के पास कई बांग्लादेशी पासपोर्ट और बांग्लादेश के रीजेंट एयरवेज का आईडी कार्ड मिला है.
Photo - Instagram/@shantapaul_official
इस महिला के पास ढाका के सेकेंड्री एजुकेशन का एक एडमिट कार्ड भी मिला है.
Photo - Instagram/@shantapaul_official
इसका नाम शांता पॉल है और इसकी उम्र 28 साल है. इस बांग्लादेशी महिला ने भारत में अलग-अलग पते पर दो आधार कार्ड बनवा रखे थे.
Photo - Instagram/@shantapaul_official
शांता को कोलकाता के जादवपुर इलाके के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया. आधार कार्ड के अलावा इसके पास भारत में बना राशन कार्ड और वोटर कार्ड भी मिला.
Photo - Instagram/@shantapaul_official
वह भारत में रहने के लिए कोई वैध वीजा नहीं दिखा पाई और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया.
Photo - Instagram/@shantapaul_official
उसने खुद को बांग्लादेशी मॉडल बताया. वह बांग्लादेश के टीवी सीरियल में भी बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी है.
Photo - Instagram/@shantapaul_official
वह बांग्लादेश में होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी बतौर मॉडल हिस्सा लेती थी. इसके अलावा बांग्लादेशी एयरलाइन में भी काम किया है.
Photo - Instagram/@shantapaul_official
शांता फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती है और यहां रील बनाकर पोस्ट करती रहती है.
Photo - Instagram/@shantapaul_official