21 Apr 2025
Credit-Reddit
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हैरान कर देता है. कई बार तो वीडियो इतने अजीब और चौंकाने वाले होते हैं कि दिमाग यही सोचता रह जाता है-क्या वाकई ये मुमकिन है?
Credit: Pexel
सोचिए, कोई शख्स साइकिल चला रहा है और उसके सिर पर रखा है भारी-भरकम फ्रिज. जाहिर है, हर कोई हैरान हो जाएगा, भला कोई 75 से 100 किलो का फ्रिज सिर पर कैसे कंट्रोल कर सकता है?
Credit-Reddit
वीडियो में दिखता है कि वो शख्स बिना डगमगाए बड़े आराम से फ्रिज को सिर पर बैलेंस किए साइकिल चलाता जा रहा है.
Credit-Reddit
देखें वायरल वीडियो
Credit-Reddit
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ये शख्स सिर पर फ्रिज बैलेंस किए एक रोड पार करते हुए दूसरे रोड जा रहा है.ये पहली बार नहीं है जो इसने ऐसा कारनामा किया हो.
Credit-Reddit
इस हैरतअंगेज कारनामे को करने वाले शख्स को लेब-ब्वाए कहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो को अब तक 32,000 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं
Credit-Reddit
यह पहला मौका नहीं है जब लेब-ब्वाए चर्चा में आए हों. इससे पहले भी उन्हें सिर पर सोफा, लीक करता डस्टबिन, म्यूज़िक कीबोर्ड और 45 इंच का टीवी लेकर साइकिल चलाते देखा गया है.
Credit-Reddit
Leh-Boy Gabriel Davis